डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर दिल्ली की जनता ने किया केजरीवाल की सराहना

डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर दिल्ली की जनता ने किया केजरीवाल की सराहना
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

डोर स्टेप डिलीवरी जिसके तहत दिल्ली के लोगों को सरकारी दफ्तरों से बनाये जाने वाले तमाम तरह के कागजातों को घर बैठे बनवाने की सुविधा


नई दिल्ली । दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय के नेतृत्त्व में आम आदमी पार्टी द्वारा की जा रही जन संवाद यात्रा उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के बाद आज से दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की विधान सभाओं का रुख कर रही है। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में जनसंवाद की शरुआत आज पालम विधानसभा से हुई।जिसमें विधायिका भावना गौड़ समेत सैकड़ो की तदाद में पालम विधानसभा के निवासियों ने हिस्सा लिया। आज की जनसंवाद दिल्ली सरकार की लोकप्रिय योजना डोर स्टेप डिलीवरी पर केंद्रित रही।


दिल्ली के लोगों को सरकारी दफ्तरों से बनाये जाने वाले तमाम तरह के कागजातों को घर बैठे बनवाने की सुविधा



डोर स्टेप डिलीवरी की शुरुआत पिछले साल दस सितम्बर को हुई थी। जिसके तहत दिल्ली के लोगों को सरकारी दफ्तरों से बनाये जाने वाले तमाम तरह के कागजातों को घर बैठे बनवाने की सुविधा मिली। शुरू में इस योजना से सिर्फ 40 सेवाओं को ही जोड़ा गया था लेकिन आज इसके तहत दिल्ली की विभिन्न सरकारी दफ्तरों से बनाये जाने वाले 70 सेवाओं को रखा गया है। जिसमें मुख्य रूप से ड्राइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाणपत्र नए वाटर कनेक्शन आदि शामिल हैं।


डोर स्टेप डिलीवरी से सबसे ज्यादा फायदा शारीरिक रूप से अक्षम और बुजुर्ग व्यक्तियों को


पालम निवासी शैलेन्द्र मोहन ने बताया कि इस योजना से समय की बचत हो रही है। उनके अनुसार पहले सरकारी कागजातों को बनवाने के सरकारी दफ्तरों के महीनों चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन आज वे सारे काम सिर्फ एक फोन कॉल से हो जाते हैं,वहां मौजूद एक बुजुर्ग ने बताया कि डोर स्टेप डिलीवरी से सबसे ज्यादा फायदा शारीरिक रूप से अक्षम और बुजुर्ग व्यक्तियों को हो रहा है। हम जैसे लोगों के लिए सरकारी दफ्तरों की दौड़ लगाना आसान नहीं था। लेकिन डोर स्टेप डिलीवरी जैसी योजनाओं से पता चलता है कि सरकार को हम जैसे लोगों की भी फिक्र है।


केजरीवाल ने डोर स्टेप डिलीवरी की योजना लाकर दलालों की दुकान बंद करा दी


कई लोगों ने माना कि इस योजना से भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। उनका कहना था कि दलालों को पैसे दिए बगैर सरकारी दफ्तरों से कागजात बनवाना आसान नहीं था। एक महिला ने तो यहां तक कहा कि सरकारी दफ्तरों में जान बूझकर स्लो काम होते थे ताकि हम दलालों के पास जाएं और वे हमसे मनमाने पैसे वसूल करें। केजरीवाल ने डोर स्टेप डिलीवरी की योजना लाकर उन सभी दलालों की दुकान बंद करा दी।


हमारी सरकार सबके लिए काम कर रही है



वहां बैठे एक व्यक्ति ने सवाल किया कि आम आदमी पार्टी सिर्फ गरीबों के लिए काम कर रही है इस पर गोपाल राय ने जवाब दिया कि हमारी सरकार सबके लिए काम कर रही है आज हम जिस डोर स्टेप डिलीवरी की बात कर रहें है इससे सबका फायदा होगा, सबके समय, श्रम और पैसे की बचत होगी। साथ ही गोपाल राय ने यह भी बताया कि इस साल के अंत तक डोर स्टेप डिलीवरी में हम 30 और सेवाएं जोड़ने जा रहे हैं।


पालम विधानसभा क्षेत्र में 37 मंडल प्रभारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए


जन संवाद के दौरान पालम विधानसभा क्षेत्र में 37 मंडल प्रभारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। साथ ही बहुत सारे लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।

epmty
epmty
Top