शाहीन बाग ~ दिल्ली पुलिस की अपील बेअसर

शाहीन बाग ~ दिल्ली पुलिस की अपील बेअसर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

नई दिल्ली राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एनपीआर, एनआरसी और सीएए के खिलाफ गुजिस्ता एक महीने जारी प्रोटेस्ट को समाप्त करने की सरकार की कोशिश नाकाम होती दिख रही है।

दिल्ली हाईकोर्ट के हुक्म के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की है और रास्ता खाली करने की अपील की लेकिन प्रदर्शनकारीयों ने इस अपील को ठुकरा दिया और कहा कि हमारी मांगे मानी जाएं, जब तक ये काला कानून वापस नहीं होगा हम नहीं हटेंगे पहले पीएम मोदी इस कानून को वापस लें, उसी के बाद वो हटेंगे।

दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई थी,जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट्रल गवर्नमेंट और दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह बड़ी फिल्म देखे और आम लोगों के फायदे में काम करें ।


हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने हुक्म में शाहीन बाग पर जारी धरने को खत्म करने की बात साफ तौर पर नहीं की है। दिल्ली हाईकोर्ट में जब इस मामले की सुनवाई हुई तो दिल्ली सरकार की ओर से पक्ष रखा गया कि वह इस मामले में पार्टी नहीं है और दिल्ली की लाॅ एंड आर्डर उनके हाथ में नहीं हैं. हालांकि, हाईकोर्ट केंद्र-पुलिस को इसमें एक्शन लेने को कह दिया है। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने जब लाॅ एंड आर्डर मेंनटेन करने के लिए गेंद दिल्ली पुलिस-केंद्र सरकार के पाले में गेंद डाली है ?

epmty
epmty
Top