SP क्राइम पर लगा अभद्रता का आरोप-महिला इंस्पेक्टर ने भेजा इस्तीफा

SP क्राइम पर लगा अभद्रता का आरोप-महिला इंस्पेक्टर ने भेजा इस्तीफा

बुलंदशहर। एसपी क्राइम के ऊपर एक महिला इंस्पेक्टर ने अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से अपना इस्तीफा पुलिस अधिकारियों को भेज दिया है।

जनपद में तैनात महिला इंस्पेक्टर का आरोप है कि एसपी क्राइम ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर ना सिर्फ उनके साथ अभद्रता की है, बल्कि उन्होंने महिला इंस्पेक्टर को नौकरी से बर्खास्त कराने की भी धमकी दी है। जानकारी के अनुसार एसपी क्राइम द्वारा बृहस्पतिवार को जनपद के कई थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों के अलावा शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारियों को पुलिस कार्यालय में बुलाकर विभिन्न शिकायती पत्र के संबंध में समीक्षा की।

बताया जा रहा है कि एक मामले को लेकर शिकायत प्रकोष्ठ की प्रभारी महिला इंस्पेक्टर को समीक्षा बैठक में जमकर फटकार लगाई गई। इस घटना के बाद महिला इंस्पेक्टर ने एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को व्हाट्सएप के माध्यम से अपना इस्तीफा भेज दिया गया है। इस इस्तीफे में महिला इंस्पेक्टर ने पुलिस अधिकारी पर उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर उनके साथ अभद्रता करने और उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उधर प्रभारी एसएसपी एवं एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने इस संबंध में किसी तरह की जानकारी होने से इंकार किया है।

epmty
epmty
Top