जिला उद्योग बन्धु की बैठक में समस्याओं के निस्तारण का DM ने दिया भरोसा

जिला उद्योग बन्धु की बैठक में समस्याओं के निस्तारण का DM ने दिया भरोसा

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आज फेडरेशन हॉल औद्योगिक आस्थान मेरठ रोड में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में रोजगार एप्रेटिसशिप मेला आयोजन, हिंडन नदी का स्वच्छ अविरल प्रवाह सुनिश्चित करने, एकल खिडकी योजना/निवेश मित्र योजना की समीक्षा की गई, सरकारी अनुदान परक विभागीय योजनओ की समीक्षा के अन्तर्गत एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, अग्निशमन ,संधावली रेलवे अंडर पास आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई। उद्योगपतियों ने डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया


बैठक में उद्योग बन्धुओ द्वारा औद्योगिक समस्याओ बिजली आपूर्ति के लिए 132 केवीए सब स्टेशन बनाने की मांग लंबित है, उसे शीघ्र बनवाने, अधिशासी अभियंता बिजली विभाग में बिना सुविधा शुल्क काम नही करना, जिससे कई उधमियो की फेक्ट्रियो में काम लंबित रहने, नगरपालिका विस्तार होने के बाद भी नालों की साफ सफाई कूड़ा निस्तारण आदि समस्या का निस्तारण नहीं होने, आईटीआई के बराबर में नालों पर स्लैब स्ट्रीट लाइट टूटे खंबो व रोड को ठीक कराना, भोपा रोड पर स्पीड ब्रेकर ना होने से हो रही सड़क दुर्घटनाओं की समस्याओं का निदान, संधावली अंडरपास में पानी भरने व स्ट्रीट लाइट ना होने की समस्या, नये उद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए ज़मीन की उपलब्धता की बाधाआदि विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी के सामने रखा ।


जिस पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को समस्याओ के समाधान हेतु निर्देेेशित किया गया। बिजली समस्याओ के निराकरण हेतु जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली ट्रिपिंग की समस्या के निस्तारण हेतु बेगराजपुर औद्योगिक फिडर से घरेलु कनेक्शन को अलग करने एवं सभी औद्योगिक फिडरर्स के शट-डाउन का समय निर्धारित करने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता बिजली वितरण खण्ड को दिये। जिलाधिकारी ने आई0टी0आई0 में आयोजित होने वाले रोजगार मेले के प्रचार-प्रसार हेतु आई0टी0आई0 प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया।

उन्होने कहा कि उद्योग बन्धुओ को उद्योग चलाने मे किसी भी तरह की परेशानी विभागो की ओर से नही आनी चाहिये। बैठक में औद्योगिक संगठनों द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एवं अन्य समस्यायें भी प्रस्तुत की गयी। उन्होने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करे कि उद्यमियों की समस्याओं का समय से निस्तारण हो ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र जैस्मिन, सी0ओ0 सिटी आयुष विक्रम सिंह, चेयरमैन अंकित सिंगल व आई0आई0ए0 चेयरमैन पवन गोयल, फेडरेशन सचिव अभिनव स्वरूप, पंकज जैन गांधी टेंट हाउस सहित उद्यमी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।




epmty
epmty
Top