मुज़फ्फरनगर के कोविड 19 नोडल अफसर ने परखी व्यवस्थाएं

मुज़फ्फरनगर के कोविड 19 नोडल अफसर ने परखी व्यवस्थाएं

मुजफ्फरनगर यूपी सरकार ने कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉक डाउन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए जिला स्तर पर एक आईएएस अफसर को नोडल प्रभारी के रूप में तैनात किया है। उत्तर प्रदेश शासन ने नियोजन विभाग के विशेष सचिव आर एन एस यादव को मुज़फ्फरनगर जनपद का नोडल प्रभारी बनाया । मुज़फ्फरनगर आने के बाद से नोडल प्रभारी आईएएस आर एन एस यादव ने अपने दौरे के अंतिम दिन तक जनपद के क्वारंटाइन सेंटरों के साथ साथ अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने जनपद के क्वारन्टीन सेंटरों, सामुदायिक रसोई, हॉट स्पॉट इलाको के साथ साथ प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को उनके बीच जाकर सुना और अफसरों को समस्याओं के निदान के आदेश भी दिए। नोडल अफसर आर एन एस यादव ने सामाजिक संस्थाओं द्वारा संचालित रसोई का निरीक्षण करते हुए सोशल वर्करों की हौसलाअफजाई भी की।



कूकड़ा मंडी का भी किया निरीक्षण

इसी कड़ी में नोडल प्रभारी आईएएस राम सहाय यादव ने आज सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और सीओ नई मंडी धनंजय शुक्ला के साथ कूकड़ा नवीन मंडी स्थल पर औचक निरीक्षण किया । इस दौरान संबंधित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को उन्होंने दिशा निर्देश दिए। नोडल प्रभारी आईएएस राम सहाय यादव ने इस दौरान व्यापारियों और ग्राहकों से भी बातचीत की। उन्होंने वहां मौजूद अफसरों और व्यापारियों से उनके सामने आ रही समस्याओं को भी जाना।






बुढाना भी पहुंचे नोडल अधिकारी

इसके बाद नोडल अफसर आर एन एस यादव ने बुढ़ाना कस्बे में पहुंचकर क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया।दरअसल दूसरे राज्यों व जनपदों से आने वाले सैकड़ों ग्रामीणों को कस्बे में तीन स्थानों पर सेंटर बनाकर वहां पर क्वारंटीन किया है। नोडल अफसर आर एन एस यादव ने सांवरिया स्वीट्स पर जाकर रसोई घर का निरीक्षण करते हुए भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने चावल, चपाती, सब्जी तथा पैकिंग आदि चेक किया। नगर पंचायत कार्यालय के सामुदायिक केंद्र पर खाने की गुणवत्ता देखी। नोडल अफसर आर एन एस यादव ने चावल, सब्जी व रोटी को पॉलिथीन में पैक कर पैकेट बनवाकर देने की निर्देश दिए। उन्होंने कस्बे में बने तीन क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण कर बाथरूम एंव सफाई व्यवस्था देखी।






बेदी जनता किचन लंगर की तारीफ

नोडल अफसर आर एन एस यादव ने अपने दौरे के दौरान मुजफ्फरनगर की कई कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया। नोडल अफसर ने इस कड़ी में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुखदर्शन बेदी एंव उनके समाज द्वारा संचालित 'बेदी जनता किचन' पर भी पहुंचे की

उनके साथ निरीक्षण टीम में सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ नई मंडी धनंजय सिंह, नई मंडी इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी, सूरज डीएफओ, सरदार बलजीत सिंह साथ थे। उन्होंने बेदी किचन में सफाई , व्यवस्था व भोजन की पैकिंग को देख कर सराहना की और कहा कि सिख समाज और गुरुद्वारा साहब भोजन को लंगर प्रसाद के रूप में मन से सेवा करते है।


नोडल अफसर ने हॉट-स्पॉट का निरीक्षण किया

नोडल अफसर आर एन एस यादव ने हॉट-स्पॉट अग्रसेन विहार की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने यहां तैनात कर्मचारियों से कहा कि सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके बाद वह सीधे शेरनगर गांव पहुंचे और यहां के हॉट-स्पॉट को देखा। इसके साथ साथ उन्होंने अजमत अली खां कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्थाओं को भी देखा। यहां रह रहे लोगों से बातचीत की गई।


epmty
epmty
Top