भुगतान में लापरवाही बरतने वाली चीनी मिलों पर होगी सख्ती- भूसरेड्डी

भुगतान में लापरवाही बरतने वाली चीनी मिलों पर होगी सख्ती- भूसरेड्डी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, सुरेश राणा की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत व गहन मासिक समीक्षा बैठक आज लाल बहादुर शास्त्री, गन्ना किसान संस्थान, डालीबाग, लखनऊ के सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में वर्तमान एवं विगत पेराई सत्रों के गन्ना मूल्य भुगतान, पेराई सत्र 2020-21 हेतु गन्ना सर्वेक्षण की प्रगति, अनुशासनिक कार्यवाही के लम्बित प्रकरणों, सेवानिवृत्त कार्मिकों के देयकों के ससमय भुगतान, तथा विभागीय प्रचार-प्रसार कार्यों में तेजी लाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव, संजय आर भूसरेड्डी द्वारा विगत पेराई सत्र 2018-19 एवं 2017-18 के बकाया गन्ना मूल्य सहित वर्तमान पेराई सत्र 2019-20 के गन्ना मूल्य भुगतान हेतु दैनिक अनुश्रवण के साथ चीनी मिलों पर दबाव बनाकर शीघ्रातिशीघ्र भुगतान कराने तथा भुगतान में लापरवाही बरतने वाली चीनी मिलों के विरूद्ध सख्ती बरतने के निर्देश दिये गये। लेखा सम्बन्धी मामलों में पेंशन हेतु लम्बित प्रकरणों के साथ-साथ सेवानिवृत्त कार्मिकों की देयताओं के ससमय भुगतान आदि प्रकरणों पर गहन समीक्षा की गयी तथा स्थापन मामलों में अनुशासनिक कार्यवाही, लम्बित रिट याचिकाओं की स्थिति सहित मानव संपदा आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। गन्ना समितियों तथा राज्य गन्ना सेवा प्राधिकरण से सम्बन्धित प्रकरणों पर समीक्षा के दौरान अनपेड गन्ना मूल्य भुगतान, फार्म मशीनरी बैंकों की स्थापना तथा ई.आर.पी. के माध्यम से ग्राम स्तरीय सर्वं एंव सट्टा प्रदर्शन हेतु चेक लिस्ट संबंधी कार्यवाही के बारे में भी गहन समीक्षा हुई। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव ने जिला योजना वर्ष 2020-21 की अनुमोदित कार्य योजनाओं तथा बार्डर एरिया डवलपमेंट कार्यक्रमों की प्रगति की भी समीक्षा की। विकास कार्यों की समीक्षा में प्रदेश में टिड्डी दल की रोकथाम की स्थिति, महिला स्वयं सहायता समूह के अन्तर्गत प्रशिक्षाणर्थियों की प्रगति तथा जिला योजनान्तर्गत पेड़ी प्रबन्धन, मृदा एवं भूमि उपचार तथा बायोफर्टीलाइजर के वितरण आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। चीनी अधिष्ठान अन्तर्गत नई खाण्डसारी ईकाइयों की स्थापना, क्रय केन्द्रों के निरीक्षण एवं कृत कार्यवाही की स्थिति सहित गन्ना कृषकों को प्रोत्साहित करने हेतु संचालित पुरस्कार योजनाओं तथा सोशल मीडिया एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एंव गन्ना विकास, संजय आर. भूसरेड्डी, प्रबन्ध निदेशक, चीनी मिल संघ बिमल कुमार दूबे, अपर गन्ना आयुक्त वाई. एस. मलिक, आर.पी.यादव, वी.के. शुक्ला, संयुक्त गन्ना आयुक्त विश्वेश कनौजिया, वी.बी. सिंह एवं समस्त परिक्षेत्रों के उप गन्ना आयुक्त, उप चीनी आयुक्त, सहायक अभियन्ता, सम्भागीय विख्यापन अधिकारी तथा मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 के संबंध में प्रदेश सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सोशल एंव फिजिकल डिस्टेसिंग के दिशानिर्देशों का पूर्णतः अनुपालन किया गया।

epmty
epmty
Top