नोडल अधिकारी ने सुभारती व सीएचसी पांचली में दी जा रही चिकित्सीय व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी ने सुभारती व सीएचसी पांचली में दी जा रही चिकित्सीय व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मेरठ। जनपद के नोडल अधिकारी बनाये गये आबकारी आयुक्त पी गुरू प्रसाद ने छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पांचली का निरीक्षण कर वहां दी जा रही चिकित्सीय व्यवस्थाओं को देखा व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सुभारती अस्पताल में ऑक्सीजन सैलेण्डर व पीपीई किट मास्क उपलब्ध कराये तथा मरीजो को समय से व अच्छी गुणवत्ता का भोजन मिले यह सुनिश्चित करे। वर्तमान में सुभारती अस्पताल में 53 व सीएचसी पांचली में 34 कोरोना धनात्मक मरीज भर्ती है।

वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए बनाये गये नोडल अधिकारी पी0 गुरू प्रसाद ने छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल में पहुँच कर चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग व सुभारती अस्पताल के अधीक्षको के साथ बैठक की। उन्होने कहा कि मरीजो का ईलाज उत्कृष्ट सुविधाओं के साथ किया जाये। वार्डों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो जिसको चिकित्सा अधीक्षक व अधिकारी समय-समय पर देखें। उन्होने कहा कि मरीजो को समय से व अच्छी गुणवत्ता का भोजन मिले यह सुनिश्चित किया जाये। नोडल अधिकारी ने सुभारती अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की कम्प्यूटर पर जांच की। उन्होने वीडियों कॉलिंग के माध्यम से मवाना के कोरोना धनात्मक मरीज ललित कुमार आयु 34 वर्ष से वार्ता की तथा पूछा कि उन्हें कोई परेशानी तो नही है इस पर मरीज ने कहा कि कोई परेशानी नहीं है। नोडल अधिकारी ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। वहीं सीएचसी पाचली में उन्होंने दी जा रही सुविधाओं पर अपना संतोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, केजीएमयू के डा0 शरद चन्द्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजकुमार, नगर मजिस्ट्रेट एस0के0 सिंह, प्रधानाचार्य सुभारती डा0 ए0के0 श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक सुभारती अस्पताल डा0 जे0पी0 सिंह, सुभारती की डा0 हेमा. जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top