पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का दामाद व कैफे चेन कैफ कॉफी डे का संस्थापक वीजी सिद्धार्थ लापता, पुलिस तलाश में जुटी

पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का दामाद व कैफे चेन कैफ कॉफी डे का संस्थापक वीजी सिद्धार्थ लापता, पुलिस तलाश में  जुटी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

नई दिल्ली। कैफे चेन कैफ कॉफी डे के संस्थापक व पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ मंगलुरु से लापता हो गए हैं। उन्हें आखिरी बार मंगलुरु में नेत्रावती नदी के पास देखा गया था। बताया जा रहा है कि वीजी सिद्धार्थ पर 7000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज था।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, बीएस शंकर ने लापता वीजी सिद्धार्थ के ससुर व पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार परिवार के अनुरोध पर व्यवसायी की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस खोजबीन के लिए डॉग स्क्वॉड और नावों की मदद भी ली जा रही है।

सूत्रों की मानें तो वीजी सिद्धार्थ ने आखिरी बार अपनी कंपनी के सीएफओ से 56 सेकेंड बात की थी। बातचीत के दौरान उन्होंने सीएफओ को कंपनी का ख्याल रखने के लिए कहा था। बातचीत के दौरान वे काफी निराश थे। सीएफओ से बात करने के बाद उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया था।

इस मामले में ड्राइवर बसवराज पटेल का कहना है कि मैं सिद्धार्थ के लिए 3 साल से ड्राइविंग कर रहा हूं। सुबह 8 बजे मैं बेंगलुरु उनके घर गया, पहले विठ्ठल माल्या ऑफिस गए और फिर दोपहर 12.30 बजे उन्होंने सकलेशपुर ले जाने को कहा। हम इनोवा में जा रहे थे, लेकिन उन्होंने फिर मेंगलुरु जाने को कहा। ड्राइवर ने बताया कि केरल हाइवे के पास जब हम 3-4 किमी. अंदर गए थे, तो उन्होंने पुल के पास गाड़ी रोकने को कहा और बताया कि वह थोड़ा टहल कर आ रहे हैं, फिर जब रात को आठ बजे मैंने उन्हें फोन किया तो उनका फोन बंद था। मैंने उनके बेटे को फोन करके बताया और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।

epmty
epmty
Top