शेयर बाजार में शुरुआती तेजी -सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा चढ़ा

शेयर बाजार में शुरुआती तेजी -सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा चढ़ा

मुंबई । विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में भी रौनक लौट आई और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 450 अंक से अधिक चढ़ गया।

सेंसेक्स 296.05 अंक की छलाँग लगाकर 52,494.56 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 52,682.13 अंक तक चढ़ गया। पिछले कारोबारी दिवस यह 52,198.51 अंक पर बंद हुआ था।

अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को रही मजबूती से एशिया के दूसरे शेयर बाजार भी आज हरे निशान में रहे।

खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़त में था। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील में भी डेढ़ फीसदी से अधिक की मजबूती रही। मझौली और छोटी कंपनियों में भी जोरदार बिकवाली देखी गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 104.50 अंक चढ़कर 15,736.60 अंक पर खुला और 15,770.85 अंक तक पहुँच गया। पिछले कारोबारी दिवस पर मंगलवार को यह 15,632.10 अंक पर बंद हुआ था।

वार्ता





epmty
epmty
Top