महंगाई ने तोड़ी कमर कीमती धातु में उबाल

महंगाई ने तोड़ी कमर कीमती धातु में उबाल

मुंबई। विदेशी बाजारों की जबरदस्त तेजी की बदौलत आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 235 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1155 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.71 प्रतिशत की तेजी लेकर 1777.14 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 0.73 प्रतिशत की उछाल के साथ 1777.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी हाजिर भी 2.14 प्रतिशत की छलांग लगाकर 23.66 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

विदेशी बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 235 रुपये चमककर 47524 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 225 रुपये तेज होकर 47410 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह, चांदी 1155 रुपये महंगी होकर 64424 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी और चांदी मिनी 1090 रुपये चमककर 64530 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।


वार्ता

epmty
epmty
Top