सरकार के संकेत- प्याज के दाम अभी और निकालेंगे लोगों के आंसू

सरकार के संकेत- प्याज के दाम अभी और निकालेंगे लोगों के आंसू
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। जालिम हुए प्याज के दाम लोगों के आंसू निकालने में लगे हुए हैं। सरकार को भी दिसंबर महीने में प्याज के दाम नीचे आने की उम्मीद नहीं है।

सोमवार को उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया है कि सरकार को इस बात की पूरी उम्मीद है कि जनवरी महीने तक प्याज की कीमत मौजूदा औसत कीमत 57 रुपए दो पैसे प्रति किलोग्राम की दर से घटकर 40 रुपए प्रति किलोग्राम से नीचे आ जाएंगी।

उन्होंने बताया है कि सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के इलाके में प्याज की खुदरा बिक्री की कीमत 80 रूपए प्रति किलोग्राम को पार करने और मंडियों में प्याज की कीमत 60 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास रहने के बाद पिछले हफ्ते अगले साल के मार्च महीने तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

रोहित सिंह ने कहा है कि कुछ लोगों ने हमें बताया था कि प्याज की कीमत 100 रुपए प्रति किलोग्राम के कीर्तिमान को छू जाएंगी। हमने कहा कि यह कभी भी 60 रुपए प्रति किलोग्राम को पार नहीं करेगी।

उन्होंने बताया कि आज सवेरे अखिल भारतीय प्याज का दाम 57 रुपए दो पैसे प्रति किलोग्राम रहा है और यह अब 60 रुपए प्रति किलोग्राम को पर नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि प्याज के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध का किसानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। प्याज के दामों में आ रही बढ़ोतरी को लेकर व्यापारियों का वह छोटा समूह जिम्मेदार है जो भारतीय तथा बांग्लादेश के बाजारों में कीमतों के बीच अंतर का फायदा उठा रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top