करवाचौथ पर डाबर के विज्ञापन ने बरपाया हंगामा-सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रोल

करवाचौथ पर डाबर के विज्ञापन ने बरपाया हंगामा-सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रोल

नई दिल्ली। देशभर में आज करवाचौथ का त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। सुहागिन महिलाओं के त्यौहार के बीच डाबर कंपनी द्वारा जारी किए गए विज्ञापन ने भारी हंगामा खड़ा कर दिया है। लोग सोशल मीडिया पर डाबर के इस विज्ञापन को समलैंगिकता से जुड़ा हुआ बताते हुए कंपनी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

देश में देसी दवाइयों के साथ अन्य घरेलू व सौंद्रर्य सामान बनाने वाली कंपनी डाबर का एक उत्पाद करवाचौथ के त्यौहार के मौके पर सोशल मीडिया पर जमकर अपना तहलका मचाए हुए है। कंपनी की ओर से जारी किए गए इस विज्ञापन में एक महिला दूसरी महिला के चेहरे को सुंदर बनाने के लिये ब्लीच लगा रही है और दोनों महिलाएं करवाचौथ के त्यौहार का जश्न मना रही है। डाबर ब्लीच के इस विज्ञापन में दिखाई गई दोनों महिलाएं चांद दिखाई देने पर एक दूसरे को छलनी से देखकर अपने व्रत का परायण कर रही है।


विज्ञापन में दिखाई गई महिलाओं के हाव भाव और उनके इशारों एवं भाव भंगिमाओं को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे मानो दोनों महिलाएं एक दूसरे की जीवन साथी हो और उन्होंने एक दूसरे की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है। समलैंगिक जोड़े पर बने इस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का जमकर शिकार होना पड़ रहा है। लोग इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ मानते हुए कंपनी और पैसे कमाने के लिये उसकी कारगुजारी की जमकर आलोचना कर रहे हैं। कहना गलत नही होगा कि समलैंगिकता पर भारत में कानून जरूर है। लेकिन आज भी इसके खिलाफ लोगों के विरोध के स्वर समय बे समय मुखर होते ही रहते हैं। ऐसे हालातों के बीच डाबर कंपनी की ब्लीच के इस विज्ञापन का आना और उसे लेकर लोगों की जबर्दस्त नाराजगी पर अब कंपनी क्या निर्णय लेती है? यह देखने वाली बात रह गई है।



epmty
epmty
Top