एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बंपर कटौती- काम हुए सिलेंडर के दाम

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बंपर कटौती- काम हुए सिलेंडर के दाम

नई दिल्ली। निरंतर महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए एलपीजी गैस का निर्माण करने वाली कंपनियों ने राहत भरी खबर देते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में अच्छी खासी कमी कर दी है। हालांकि घरेलू गैस उपभोक्ताओं को कंपनी की ओर से कोई राहत नहीं दी गई है। मंगलवार को देशभर में एलपीजी गैस की आपूर्ति कर रही देश की गैस कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में भारी-भरकम कमी करने का ऐलान किया है। पेट्रोलियम उत्पादों का निर्माण करने वाली एलपीजी गैस कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 99 रुपए 75 पैसे की कटौती करने की घोषणा की है।


राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर के दामों में की गई कटौती के बाद 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1680 रुपए हो गई है। उधर जानकारी मिल रही है की एलपीजी गैस सिलेंडर कंपनियों ने घरेलू उपभोक्ताओं को किसी तरह की राहत नहीं देते हुए 14 किलो 200 ग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।एलपीजी गैस सिलेंडर की यह कीमत आज 1 अगस्त 2023 से देशभर में लागू कर दी गई है। इंडियन आयल कारपोरेशन एवं अन्य एलपीजी गैस कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम अपडेट कर दिए हैं।

epmty
epmty
Top