योग हमारी संस्कृति की पहचान है- अरूण

योग हमारी संस्कृति की पहचान है- अरूण

मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान एवं उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह कोविड- 19 के नियमों का पालन करते हुए ऑनलाइन व ऑफलाइन ग्रीन लैंड माडर्न जूनियर हाईस्कूल मुजफ्फरनगर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला बार संघ के महासचिव अरुण कुमार शर्मा रहे। अध्यक्षता अवनीत अध्यक्ष गैस वितरक संघ मुजफ्फरनगर ने की तथा संचालन संस्थान के जिला प्रधान राजसिह पुंडीर ने किया।


सोमवार को भारतीय योग संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार योग साधना कराई गई। तत्पश्चात ग्रीन लैंड माडर्न जूनियर हाईस्कूल मुजफ्फरनगर के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग प्लेयर छात्र अभिमन्यु पाल व छात्रा अक्षिता पाल का विशेष योग प्रदर्शन मनमोहक रहा। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में निःशुल्क संचालित त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर के छात्रों रक्षिता मलिक, निपांक्षी शर्मा, स्नेहा शर्मा, आयुषि सिंह, सार्थक शर्मा व वंश मलिक ने सूर्य नमस्कार आसन का उम्दा प्रदर्शन किया। सक्षम बंसल व कुमकुम पुंडीर ने भी योगासन का विशेष प्रदर्शन किया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण कुमार शर्मा महासचिव जिला बार संघ मुजफ्फरनगर ने कहा कि योग हमारी संस्कृति की पहचान है और देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर विश्व के 199 देश आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहे हैं। नियमित योगाभ्यास करने से हमारा शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। शरीर निरोग बनता है तथा शरीर में रोग से लड़ने की शक्ति का विकास होता है। उन्होंने योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य का धन्यवाद करते हुए कि योग आचार्य जनपद मुजफ्फरनगर ही नहीं दूसरे जनपदों व गांव -गाँव में योग के माध्यम से लोगों को शारीरिक व वैचारिक रूप से स्वस्थ बनाने का महान कार्य कर रहे हैं।

जिला प्रधान राजसिह पुंडीर ने नियमित योग साधना और स्वास्थ्य विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि जो व्यक्ति नियमित रूप से योगाभ्यास करते हैं और यम- नियम का पालन करते हैं तथा आहार और व्यवहार शुद्ध और सात्विक रखते है उनके लिए योग सुखदायक व स्वास्थ्यवर्धन कार्य करता है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में निःशुल्क संचालित त्रैमासिक योग प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र अतिथियों के द्वारा वितरित किए गए। संस्थान के जिला कार्यकारिणी सदस्य यज्ञ दत आर्य, सरिता धीमान, सुमन गर्ग, सोनिया नारंग ने योग गीत प्रस्तुत किए व अक्षय शर्मा ने देशभक्ति की कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्यरूप से विपिन शर्मा, राजमोहन, डा0वीर सिंह रोहल, जिला संगठन मंत्री डॉ 0अमित कुमार ,एस पी सिंह, यज्ञ दत्त आर्य, दिनेश कुमार, अंकुर मान आदि का सहयोग रहा।

epmty
epmty
Top