प्रतिभा को सम्मान-खतौली के आकिब खान बने प्रदेश मॉडरेटर

प्रतिभा को सम्मान-खतौली के आकिब खान बने प्रदेश मॉडरेटर

मुजफ्फरनगर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिणामों में पूरे प्रदेश में फोटोग्राफर विषय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खतौली के आकिब खान की प्रतिभा को सम्मान देते हुए ऑल इंडिया प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन ने उन्हें उत्तर प्रदेश का माॅडरेटर नियुक्त किया है।

जनपद के खतौली निवासी आकिब खान को ऑल इंडिया प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से उत्तर प्रदेश का मॉडरेटर के लिए चुना गया है। हम आपको बता दें, कि ऑल इंडिया प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन भारत के सभी राज्यों में से प्रत्येक राज्यों के मॉडरेटर का चुनाव करती हैं। इसी प्रकार इस संस्था ने खतौली निवासी आकिब खान को उत्तर प्रदेश का मॉडरेटर ( मध्यस्था) के लिए नामित किया है।

इस एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य भारत के पिछड़े क्षेत्रों और छोटे शहरों में फोटोग्राफरों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए तकनीकी और रचनात्मक रूप से शिक्षित करना है। इस संस्था के संस्थापक का यह मानना है कि तकनीकी शिक्षा ही उन्हें सुधारने में मदद कर सकती है। इससे पहले भी आकिब खान ने बहुत बार अपनी प्रतिभा के द्वारा कई क्षेत्रो में कामयाबी हासिल की है। आकिब खान मौहल्ला देवीदास खतौली के निवासी हैं तथा बहुत ही साधारण परिवार से सबंध रखते है। हाल हीं में आकिब खान ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिणामों में पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था, कहते है की काबिलियत किसी की मोहताज नहीं होती हैं। आकिब खान युवाओं के लिए एक बहुत अच्छा और बेहतरीन उदाहरण हैं कि किस प्रकार उन्होंने एक साधारण परिवार में होते हुए भी यह सब करके दिखाया है और इससे उन्होने संपूर्ण नगर का नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।

epmty
epmty
Top