मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया वैक्सीनेशन क्लस्टर अभियान का शुभारंभ

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया वैक्सीनेशन क्लस्टर अभियान का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज से प्रारंभ हुए कोविड-19 टीकाकरण कलस्टर अभियान का शुभारंभ प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल द्वारा एएसजे मॉल भोपा रोड पर फीता काटकर किया गया।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने अपने श्रेष्ठ मैनेजमेंट के साथ नई शुरुआत करते हुए गांधी कॉलोनी और द्वारकापुरी मे गाईड लाईन के अनुसार एक पायलट कलस्टर बनाकर 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को करोना से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। गाँधी कॉलोनी व द्वारकापुरी में किया गया यह पायलट प्रोजेक्ट टीकाकरण अभियान हर तरह से हिट रहा। जिसके लिये बडे मैनेजमेंट के साथ स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां की थी। वैक्सीनेशन अभियान में कई सामाजिक व नागरिक संस्थाओं के अलावा समाजसेवियों व शहर के गणमान्य नागरिकों का स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया था। 18साल से अधिक आयु का खुला टीकाकरण कराने की बडी व्यवस्था के बीच स्वास्थय विभाग की चारो तरफ प्रशंसा हो रही है। 18साल से अधिक के युवाओं व नागरिकों मे टीकाकरण को लेकर उत्साह व खुशी का वातावरण था। इस वर्ग को टीकाकरण को लेकर काफी इंतजार था।

उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जगह-जगह जाकर कैंप आयोजकों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों और टीका लगावाने आ रहे 18 साल से अधिक के युवाओं व नागरिकों का उत्साह बढ़ाते हुए उनसे बातचीत की। उन्होंने गांधी कॉलोनी की गांधी वाटिका, बारात घर, पचेंडा रोड, देवोपम किड्स लिंक रोड व द्वारकापुरी मोड पर स्थित मॉल में टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हर टीकाकरण सेंटर पर सुबह से ही युवक युवतियां व इस क्षेत्र के नागरिक कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ टीका लगाने के लिए उमड़ पड़े थे। सभी नागरिक अपना टीकाकरण कराने का नम्बर आने का इंतजार कर रहे थे। हर कैंप पर जिम्मेदार नागरिकों, समाजसेवियों व सगठनों के पदाधिकारियों ने हर आने वाले युवाओं-नागरिको का स्वागत व सहयोग किया और उनको पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टोकन देकर विश्राम स्थल पर बैठाया। उसके बाद टीकाकरण के बाद सभी को 45 मिनट अलग से ऑब्जर्वेशन में बैठाया।

epmty
epmty
Top