प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने ज़िले में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की

प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने ज़िले में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की

मुजफ्फरनगर प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने ज़िले मुजफ्फरनगर में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की और पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से वह संतुष्ट नजर आये।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिला परिषद मार्किट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने वहां उपस्थित हाॅलसेल विक्रेताओं व मेडिकल का सामान लेने आये क्रेताओ को सोशल डिस्टैसिंग अपनाये जाने, मास्क व सेनेटाईजर का प्रयोग करने के निर्देश दिये। उनहोने कहा कि अनावश्यक रूप स घूमने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।





आज एनआईसी में कोरोना/लाॅकडाउन के दृष्टिगत जनपद के प्रभारी मंत्री चेतन चैहान ने जिलाधिकारी, एसएसपी, सीडीओ व सीएमओं के साथ वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम लाॅकडाउन की स्थिति, हाॅटस्पाट ऐरिया, क्वारंटाईन सैन्टर, भोजन, राहत व राशन आदि विषयों पर जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आये।


इसके पूर्व आज प्रातः जिलाधिकारी ने खतौली सब्जी मण्डी सहित खतौली क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होने सब्जी मण्डी में लोकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सोशल डिस्टैंसिग का पूर्ण पालन कराया जाये, साफ सफाई मास्क आदि का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाये।




जिलाधिकारी ने आज क्वारंटाईन सैन्टर चरथावल का औचक निरीक्षण किया। उन्होने मेडिकल स्टाॅफ/चिकित्सकों तथा तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्वच्छता व सोशल डिस्टैैसिंग का पूरा ध्यान रखा जाये। उनहोने निर्देश दिये की मास्क व सैनेजटाईजर का प्रयोग करे। उन्होने उपस्थित पुलिस व मेडिकल स्टाॅफ को निर्देश दिये सतर्क होकर व पूर्ण मनोयोग से कार्य करे।




इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, सीएमओ डॉ प्रवीण चोपडा, सहित अन्य सम्बन्धित स्टाॅफ उपस्थित रहें।

epmty
epmty
Top