प्रभारी मंत्री चेतन चौहान व कमिश्नर संजय कुमार ने किया गंगा यात्रा मार्ग का निरीक्षण

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर प्रभारी मंत्री मुज़फ्फरनगर चेतन चौहान ने उत्तर प्रदेश में 27 जनवरी 2020 से प्रारम्भ होने जा रही गंगा यात्रा 2020 की जनपद में की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में गंगा यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से गंगा यात्रा के सम्बन्ध में गंगा यात्रा कांवड मार्ग पर कराये जा रहे कार्यो जिनमें वाॅल पेंटिग, साफ सफाई, स्वच्छता, आदि के सम्बन्ध में निरीक्षण भी किया।


उन्होंने कहा की 5 दिनों के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में गंगा नदी किनारे के 14 ग्रामों में केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनहितैषी, कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किया जाना सुनिश्चत किया जाये। गंगा यात्रा मंे सूचना विभाग द्वारा 05 दिवसीय गंगा प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। उन्होने कहा कि गंगा किनारे के 14 ग्रामों व गंगा यात्रा के मार्ग में पडने वाले ग्रामों में गंगा के प्रति जनजागरण, शुद्धता, स्वच्छता, पवित्रता के साथ सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, गंगा मैदान, वृक्षारोपण, शिक्षा, पर्यावरण, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम वृहदस्तर पर आयोजित कराये जाये। उन्होने कहा कि 1358 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में 27 जिलों, 1038 ग्रामसभाओं, 21 नगर निकाय शामिल है।

इसके पूर्व आज मण्डलायुक्त संजय कुमार ने भी गंगा यात्रा मार्ग का बैराज पर जाकर निरीक्षण भी किया। उन्होने गंगा यात्रा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि गंगा यात्रा के जनपद में प्रवेश पर भव्य स्वागत द्वारा तैयार कराया जाये। सभी जगह साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने सडक की मरम्मत आदि कराये जाने के भी निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, वीरपाल निर्वाल जी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।


epmty
epmty
Top