शुकतीर्थ में मां गंगा आरती कर 'गंगा यात्रा' का हुआ भव्य समापन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर प्रभारी मंत्री चेतन चैहान ने गंगा यात्रा के समापन अवसर पर शुकतीर्थ में गंगा घाट पर आयेाजित कार्यक्रम में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पतित पावन माँ गंगा को निर्मल अविरल बनाये जाने के उद्धेश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गंगा यात्रा का शुभारम्भ 27 जनवरी को बिजनौर से किया गया था। बिजनौर से यात्रा बैराज मुजफ्फरनगर होते हुए रामराज जनसभा स्थल पहुची जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनसभा को सम्बोधित किया गया। उन्होंने जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग गंगा माता से जुडे एवं गंगा मैया को निर्मल और अविरल गंगा बनाने में भागीदार बने। उन्होने कहा कि गंगा हमारी आस्था विश्वास और अर्थवस्था का प्रतीक रही है। कतिपय लोगो ने गंगा को व्यक्तिगत स्वार्थ का जरिया बनाया जिससे मां गंगा पर संकट के बादल आये। भारत की संस्कृति और आस्था एवं भारी अर्थव्यवस्था में मां गंगा के भी हम अभारी है।

प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार सबका साथ सब का विकास एवं सबके विश्वास के साथ कार्य कर रही है। सरकार की मंशा है कि विकास सबका होे लेकिन तुष्टिकरण किसी का न हो। आज सरकार के द्वारा गरीबो को शौचालय, गैस कनेक्शन एवं विद्युत कनेक्शन दिये जा रहे है। साथ ही आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से भी किसानों को आच्छादित किया जा रहा हैं। विगत वर्ष प्रयागराज महाकुम्भ में 24 करोड 56 लाख लोगो ने गंगा में स्नान किया एवं स्वच्छ पानी के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार की जमकर सराहना भी की। उन्होने कहा कि विकास का कोई विकल्प नही हो सकता लेकिन साथ साथ आस्था का भी सम्मान होना चाहिए। गंगा यात्रा आस्था का ही प्रतीक है इस आस्था को ध्यान में रखते हुए यहां के किसानो एवं नौजवानों की आजीविका के साथ जोडा जायेगा। गंगा किनारे गंगा खेल मैदान, गंगा पार्क, गंगा नर्सरी, जिम आदि बनाकर जनसामान्य को रोजगार मुहैया कराया जायेगा। मां गंगा सबकी आस्था है और तन मन में बसी है।

प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि इस गंगा यात्रा के अन्तर्गत गंगा किनारे गांवों का कायाकल्प किया गया है। गंगा यात्रा मार्गों एवं गंगा के किनारे गांवों में स्वच्छता के हाॅर्डिंग व वाॅल पेंटिंग करायी गयी तथा नियमित रूप से साफ-सफाई कराते हुए ग्रामवासियों को सफाई के प्रति पे्ररित किया गया। प्रचार-प्रसार के दौरान छोटी-छोटी रैलियों के द्वारा ग्राम को कैसे स्वच्छ रखा जाये, के सम्बन्ध में नारे/स्लोगन लगाये गये। स्वच्छता के कार्यों से सम्बन्धित फोटो प्रदर्शनी भी लगायी गयी तथा गंगा किनारे के ग्रामों में बने शौचालयों में अक्रियाशील शौचालयों को क्रियाशील कराते हुए उनकी रंगाई-पुताई का भी कार्य भी कराया गया तथा साफ-सफाई हेतु सोकता गडढा, खाद गडढा, नाली, प्लास्टिक संग्रह केन्द्र बनवाये गये तथा सूखे एवं गीले कूडे हेतु अलग-अलग रंग के डस्टबिन रखे गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मंे कैम्प लगाकर टीकाकरण, ओ0पी0डी0 तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना, राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना अन्तर्गत जैनटिक अपग्रेडेशन प्रोग्राम अन्तर्गत निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान की योजना, राष्ट्रीय खुरपका मुँहपका टीकाकरण अभियान, गलघोटू टीकाकरण अभियान चलाया गया। कृषि विभाग द्वारा जीरो बजट (प्राकृतिक खेती), जैविक खेती के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह कैम्प लगाकर कृषकों को इसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया तथा जनपद में कृृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस हेतु प्रचार-प्रसार सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी।

प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि कि वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को गंगा नदी को स्वच्छ रखने एवं गंगा नदी के किनारे अवस्थित वेटलेण्ड क्षेत्रों की जैव विविधता को संरक्षित एवं संवर्धित करने तथा गंगा प्रदूषण मुक्त रखने के साथ-साथ पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के उपायों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा कर उन्हे जानकारी दी गई है। इस हेतु स्थानीय लोगों को प्रचार-प्रसार साहित्य का वितरण किया जा रहा है। स्कूली बच्चों की रैलियाँ निकलवायी जा रही है। उन्होने कहा कि गंगा नर्सरी एवं गंगा वन की स्थापना के सम्बन्ध में तथा गंगा नदी की समीप अवस्थित वेटलैण्ड क्षेत्रों एवं स्थानीय व प्रवासी पक्षियों तथा इनके प्राकृत वास को सुरक्षित रखने के सम्बन्ध में एवं वन्य जीवों के महत्व तथा इसके संरक्षण के सम्बन्ध में वीडियों दिखाकार स्थानीय लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता, वाॅल पेन्टिंग, नुक्कड नाटक तथा बच्चों की रैलियाँ निकालकर ग्रामवासियों को गंगा मैया को स्वच्छ रखने एवं शिक्षा के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। प्रोबेशन विभाग द्वारा ''बेटी-बचाओं, बेटी-पढाओं'' अभियान के अन्तर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता एवं बालिका सुरक्षा जागरूक अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं की सुरक्षा हेतु एक्टीविटी कराकर सुरक्षा के टिप्स दिये गये, पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा खेलों के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त बनाया गया। कन्या सुमंगला योजना का सभी ग्रामों में प्रचार-प्रसार कराया गया एवं कन्या भ्रूण हत्या विरूद्ध गंगा किनारे ग्रामों सहित पूरे जनपद में हस्ताक्षर अभियान चलाकर नागरिकों को बेटियों के प्रति जागरूक किया गया। मनरेगा के अन्तर्गत कैसे रोजगार दिया जाता है, के बारे में नुक्कड सभाएँ आयोजित कराकर जानकारी दी गयी तथा इच्छुक व्यक्तियों के जाॅब कार्ड हेतु पंजीकरण कराये गये। योजना से सम्बन्धित सभी ग्रामों में प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित करायी गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित समूहों द्वारा रैली, बैनर, पम्फ्लेट्स, नुक्कड सभाएँ आदि के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। समूह द्वारा जल शक्ति अभियान, पाॅलीथीन मुक्त अभियान व पर्यावरण जागरूकता से सम्बन्धित अनेक सभाएँ की गयी। समूहों को मौके पर गोबर गमले का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा गंगा घाट स्थित गंगा मन्दिर में दर्शन कर गंगा आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इसके पूर्व प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने गंगा यात्रा के अन्तर्गत शुकतीर्थ में खेल कूद प्रतियोगिता का सिक्का/टाॅस उछालकर शुभारम्भ किया उनहोन इस अवसर पर कब्बडी मैच देखा और विजेताओं एवं उप विजेताओं को ट्राॅफी व मैडल पहनाकर सम्मानित भी किया। उन्होने शुकतीर्थ गंगा घाट पर नदी किनारे के ग्रामों के प्रधानों, स्वच्छागृहियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होने कहा कि गंगा यात्रा का समापन समारोह है। सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझे। उन्होने कहा कि गंगा किनारे की गतिविधिया निरन्तर चलती रहेगी। गंगा यात्रा समापन समारोह/ कार्यक्रम मे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दलो द्वारा प्रस्तुति दी गई और एलईडी वैन द्वारा प्रसारण भी किया गया।

इस अवसर पर विधायक खतौली विक्रम सैनी, जिलाधिकारी सेल्वा कुुुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम कुलदीप मीणा सहित जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, वीरपाल निर्वाल, अमित राठी सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top