बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा और संस्कार जरूरी-आतिफ

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा और संस्कार जरूरी-आतिफ

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने कहा है कि कोई भी कौम कुछ समय तक तरक्की नहीं कर सकती है, जब तक उसके बच्चों और समाज की तरबियत अच्छे से नहीं होगी। अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा ही बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करती है।


शनिवार को जनपद मुज़फ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के गांव खामपुर में पहुंचने पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ़ रशीद को शॉल एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। माइनॉरिटी कमीशन के वाईस चेयरमैन आतिफ़ रशीद ने खामपुर में ऑल इंडिया गाड़ा अंजुमन सदर और जिला पंचायत सदस्य सईदुज़मा के बुलावे पर प्रोग्राम में शिकरत की।


उन्होंने कहा कि कोई भी क़ौम उस समय तक तरक्क़ी नही कर सकती है, जब तक उसके बच्चों और उसके समाज की तरबियत अच्छे से नही होगी। बच्चों के अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा ही उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करती है। आज हर कोई अपनी बिरादरी को आगे बढ़ाने की तरफ चल रहा है, जो एक अच्छी कोशिश है। लेकिन अपनों की भलाई और उन्हें आगे बढ़ाने के चक्कर में हम दूसरी जाति, सम्प्रदाय का अहित तो नही कर रहे है, इस पर भी सोचना चाहिए। हमें धर्म और जाति से ऊपर उठकर सबकी भलाई के बारे में सोचना होगा। तभी हम देश के निर्माण में भागीदार बन सकते है। मुझे खुशी है कि अब लोग शिक्षा और दूसरे मुद्दों पर जागरूक हो रहे है। यही कारण है कि अब आयोग भी आपके शहरों और गाँवो में आपकी समस्या के समाधान हेतु पहुंच रहा है।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला पंचायत सदस्य सईदुज़्ज़मां ने कहा कि हमें खुशी है कि आयोग के उपाध्यक्ष की सोच और कार्यशैली को हमारी संस्था अपनी कार्यप्रणाली बनाकर काम कर रही है। हमारा भी मक़सद यही है कि सब जाति और धर्माे के लोगो को साथ लेकर आगे बढ़े।

कार्यकर्म में कुछ ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी जिन पर उपाध्यक्ष ने जल्द ही संज्ञान लेने की बात कही।

अध्यक्षता करते हुए मास्टर अख़लाक़ ने दिल्ली से पधारे सभी अथितियों को अंजुमन की तरफ से शॉल एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ये पगड़ी हमें अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास कराती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मौलाना इनाम क़ासमी ने अंजुमन के कार्याे पर प्रकाश डाला और लोगों को संस्था से जुड़ने का आह्वान किया।

प्रोग्राम में एक्शन ऐड़ इंडिया, यूनिसेफ़ के जिला समन्वयक कमर इंतेख़ाब, एशिया स्कूल के मास्टर गय्यूर, प्रधान खामपुर आमिर, खुड्डा प्रधान मुफीद आलम, बढीवाला प्रधान इरशाद, बागोंवाली से सय्यद प्रधान, आफ़ताब आलम, आकिब, ख़ालिद, तालिब, पत्रकार नबील गौर, जहांगीर, अबुबकर, शाहबाज़, जमील आदि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top