सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने अल्टीमेटम देते हुए दुकानदारों के काटे चालान

सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने अल्टीमेटम देते हुए दुकानदारों के काटे चालान

मुजफ्फरनगर शहर में सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने चेकिंग अभियान चलाया है चेकिंग अभियान के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बिना मास्क लगाये हुए बैठे दुकानदारों का चालान काटकर समस्त दुकानदारों को अल्टीमेटम भी दिया। दोनों अफसरों ने बिना मास्क लगायें हुए बाईकों पर जा रहे व्यक्ति को देखकर उनका चालान काटकर मास्क लगाने की भी हिदायत दी।

नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने शहर के शिवचौक से लेकर हनुमान चौक तक चेकिंग अभियान चलाया है। चेकिंग के दौरान दुकानों पर भीड़ मिली और कुछ दुकानदार बिना मास्क लगायें हुए बैठे थें। नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने कई दुकानों पर जाकर उनके चालान काटे और समस्त दुकानदारों को अल्टीमेटम देते हुए मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने की हिदायत दी।



नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने समस्त दुकानदारों को कहा कि अगर आप ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करोगे तो ग्राहक भी आपको देखकर पालन नही करेगा। समस्त दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ही सामान बेचे व जिस ग्राहक के पास मास्क नही होगा उसको सामान न दें अगर किसी भी दुकान पर भीड मिला या किसी दुकानदार ने बिना मास्क लगायें हुए व्यक्ति को सामान दिया तो उस पर भी कार्यवाही होगीं। नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने शिव चौक से चेकिंग अभियान को चलाते हुए हनुमान चौक तक चलाया जिसमें उन्होंने बिना मास्क के घूम रहे कई बाईक चालाक व सवारों को भी रोककर चालान काटने का काम किया।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान व उनकी पुलिस फोर्स मौजूद रही

epmty
epmty
Top