एमएलसी के स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों में नाम 6 नवम्बर तक पंजीकृत कराया जा सकता है : डीएम

एमएलसी के स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों में नाम 6 नवम्बर तक पंजीकृत कराया जा सकता है : डीएम
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां तैयार किये जाने हेतु निर्वाचक नामावलियों में नाम पंजीकृत कराने का कार्य दिनांक 01-10-2019 से दिनांक 06-11-2019 तक चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में पंजीकरण किये जाने वाले अर्ह सभी नागरिक अपना नाम सम्मिलित कराने के लिये समुचित फार्म-18 स्नातक व फार्म-19 शिक्षक हेतु अपना आवेदन 06 नवम्बर, 2019 को अथवा उसके पूर्व किसी भी कार्य दिवस में, अभिलेखों सहित अपने से संबंधित निम्नानुसार मतदान केन्द्रों पर नियुक्त पदनामित अधिकारी एवं अतिरिक्त पदनामित अधिकारी को उपलब्ध करा दें। उन्होने बताया कि जनपद में 13 मतदान केन्द्रों पर जाकर पंजीकरण हेतु अभिलेख उपलब्ध करा सकते है।

क्र0स0 मतदान केन्द की संख्या व नाम मतदान केन्द्रो मे अवस्थित क्षेत्र 123


1 14-महामना मदन मोहन मालवीय इन्टर कालेज, मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद, मुजफ्फरनगर (आंशिक) वार्ड नं0-1,2,3,4,5,6,7,8,10,12,13,14,15,16,17,18,20,21,22,23,26,27,28,30,31,33,35,36,37,38,39,40,41,42,43,44,45,46,47,48,49 व 50

2 15-वैदिक पुत्री कन्या पाठशाला इन्टर , नई मण्डी, मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद,मुजफ्फरनगर (आंशिक) वार्ड नं0-9,11,19,24,25, 29,32 व 34

3 16-दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इन्टर कालेज नई मण्डी, मु0नगर विकास खण्ड सदर मुजफ्फरनगर।

4 17-विकास खण्ड कार्यालय, चरथावल विकास खण्ड, चरथावल एवं नगर पंचायत चरथावल

5 18-विकास खण्ड कार्यालय, पुरकाजी विकास खण्ड, पुरकाजी एवं नगर पंचायत पुरकाजी

6 19-विकास खण्ड कार्यालय, बघरा विकास खण्ड, बघरा

7 20-विकास खण्ड कार्यालय, बुढ़ाना विकास खण्ड, बुढ़ाना एवं नगर पंचायत बुढ़ाना

8 21-विकास खण्ड कार्यालय, शाहपुर विकास खण्ड, शाहपुर एवं नगर पंचायत शाहपुर व सिसौली

9 22-नगर पालिका परिषद कार्यालय, खतौली नगरपालिका परिषद, खतौली

10 23-विकास खण्ड कार्यालय, खतौली विकास खण्ड, खतौली

11 24-विकास खण्ड कार्यालय, जानसठ विकास खण्ड, जानसठ एवं नगर पंचायत जानसठ

12 25-विकास खण्ड कार्यालय, मोरना विकास खण्ड, मोरना एवं नगर पंचायत भोकरहेडी

13 26-नगर पंचायत कार्यालय, मीरापुर नंगर पंचायत मीरापुर

जिलाधिकारी ने बताया कि फार्म-18 व फार्म-19 निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में पंजीकरण हेतु समस्त जानकारी एवं उक्त फार्म सम्बन्धित मतदान केन्द्र, तहसील कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते है तथा हस्तलिखित, टंकित, साइक्लोस्टाइल किये गये निजी तौर से मुद्रित/डाउनलोड फार्म भी स्वीकार किये जायेगें। मेरठ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की नामावली में पंजीकरण हेतु आवेदनकर्ता को अर्हता तिथि 01-11-2019 के 03 वर्ष पूर्व स्नातक होना आवश्यक है, फार्म-18 में आवेदन के साथ मार्कशीट/डिग्री की प्रमाणित छाया प्रति सामान्य निवास का पता सम्बन्धी साक्ष्य सहित संलग्न करनी होगी।

epmty
epmty
Top