सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष 9 अगस्त तक वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण करें : प्रभारी जिलाधिकारी आलोक कुमार

सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष 9 अगस्त तक वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण करें : प्रभारी जिलाधिकारी आलोक कुमार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । प्रभारी जिलाधिकारी आलोक कुमार ने आज वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जनपद मे 09 अगस्त तक आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण प्रत्येक दशा में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गत वर्ष में लगाये गये पौधों का भी जियो टैगिंग तत्काल पूर्ण किया जाये। उन्होने कहा कि प्रतिदिन सांय 5 बजे वृक्षारोपण से सम्बन्धित बैठक का आयेाजन किया जोयगा सभी विभाग अपनी अपनी प्रगति से समीक्षा बैठक में स्थिति से अवगत करायेगे।


प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मुजफ्फरनगर द्वारा सभी विभागों को वर्ष 2019-20 हेतु आंवटित वृक्षारोपण लक्ष्य से अवगत कराया गया है। उन्होने निर्देश दिये कि सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित नर्सरी से पौध उठान शीघ्र कराकर सूचना उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही हेागी।

उन्होंने कहा कि सभी का कर्तव्य बनता है कि सभी वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण अभियान में अपनी भूमिका निभाये।


प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि केवल लक्ष्य की पूर्ति ही नही करना है बल्कि पौधोें को सुरक्षित एवं जीवित रखने के लिए भी योजना तैयार की जाये। उन्हेाने कहा कि जिस विभाग की भूमि पर पौधारोपण किया जाये उस विभाग का दायित्व होगा कि वो उन्हें सुरक्षित और संरक्षित करे जिससे एक हरा भरा माहौल मिल सकें। उन्हेाने कहा कि नदियों को पुर्नजीवित करने कर एक मात्र यही उपाय है कि नदियों के किनारें घने जंगल विकसित किये जाये। उन्हेाने यह भी निर्देश दिये कि छायादार वृक्षो के साथ साथ फलदार वृक्ष भी लगाये जाये।


इस अवसर पर डीएफओ सूरज कुमार सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top