नव प्रवेशित छात्रों के लिए इन्डक्शन कार्यक्रम आयोजित

नव प्रवेशित छात्रों के लिए इन्डक्शन कार्यक्रम आयोजित
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड़ वोकेशनल स्टडीज के बीफार्मा कोर्स में दाखिला लेने वाले मेधावियों के लिए आयोजित इन्डक्शन प्रोग्राम में छात्र-छात्राओं को कोर्स से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ ईशान अग्रवाल के प्रेरणाप्रद और तथ्यात्मक प्रजेन्टेशन से किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डा. अरविन्द कुमार ने कहा कि फार्मेसी में कैरियर की अपार सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत, लगन और कार्य कुशलता के बल पर इस क्षेत्र में सफलता के शिखर तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आज एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी एण्ड़ वोकेशनल स्टडीज के मेधावी देश-विदेश में फार्मेसी के क्षेत्र में अपना नाम कमा रहे है।

कालेज के परीक्षा विभाग कार्यरत विमल कुमार भारती ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा के नियम व अंक प्रणाली से अवगत कराया। सौरभ घोष ने फार्मेसी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण टिप्स दिये। पुस्तकालय विभाग के अतुल गुप्ता व सना जैदी ने लाईब्रेरी मे किताबों के आदान - प्रदान के सम्बन्ध में जानकारी दी। डा. क्षितिज अग्रवाल ने अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स दिये। डा. वैशाली सिंह ने हृयूमन वैल्यूज एण्ड इथिक्स पर अपना व्याख्यान दिया। इन्डक्शन कार्यक्रम के दौरान नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को कॉलेज के सभी विभागों और प्रयोगशालाओं का भ्रमण भी कराया गया। इस अवसर पर प्रवीन कुमार, हरेन्द्र सिंह, आसिफ खान, पल्लवी, गार्गी राजवंशी, राबिया परवीन, सुबोध कुमार, सोनु व राहुल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top