डंपर के साथ टक्कर में बस में लगी आग-13 लोग जिंदा जले- एक दूसरे से..

डंपर के साथ टक्कर में बस में लगी आग-13 लोग जिंदा जले- एक दूसरे से..
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

गुना । तेज रफ्तार डंपर की टक्कर के बाद यात्री बस के भीतर आग लग गई। जिससे 13 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। डंपर का ड्राइवर भी हादसे का शिकार होकर मौत के मुंह में चला गया है। गंभीर रूप से झुलसे 16 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मध्य प्रदेश के गुना में हुए एक दर्दनाक हादसे में यात्री बस के डंपर से टकराने के बाद बस में लगी आग की चपेट में आकर 12 लोग जिंदा जल गए हैं। इस हादसे में डंपर के ड्राइवर की भी मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुई बस गुना से चलकर आरोन की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर के साथ इस यात्री बस की टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों की भिड़ंत तो होते ही बस सड़क पर पलटा खा गई और उसके भीतर आग लग गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री पुलिस फोर्स के अलावा फायर फाइटर को साथ लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे। तकरीबन दो ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका। हादसा इतना वीभत्स था कि सात लोगों के शव आपस में चिपके हुए थे। इनको बाहर निकालने तक के लिए कर्मचारियों के हाथ बुरी तरह कांप रहे थे। शव इतनी बुरी तरह जले हैं कि घरवाले भी अपनों को पहचान नहीं पा रहे हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक घाटी पर चालक न्यूट्रल में डंपर उतार रहा था, इसी दौरान डंपर के स्टेरिंग और ब्रेक जाम हो गए। जिसके चलते डंपर सीधे सामने से आ रही बस से जा टकराया। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीईआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू करते हुए बस के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में बुरी तरह झुलसे 16 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



epmty
epmty
Top