दो दुकानों में लगी आग- लाखो की संपत्ति जलकर हुई खाक

मौके पर पहुंचे दो दमकलों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया;

Update: 2023-03-05 14:45 GMT

हल्द्वानी। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रविवार को दो दुकानों में आग लग गई जिससे लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गयी।

दमकल सूत्रों के अनुसार रेलवे बाजार इलाके में स्थित दुकानों में पूर्वाह्न लगभग साढ़े 11 बजे अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचे दो दमकलों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग से हालांकि लाखों रुपये की संपत्ति की क्षति हुयी है।

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मौके पर बनभूलपुरा थाना पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं यातायात) जगदीश चन्द्र उपस्थित रहे।

वार्ता

Similar News